रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कल टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों की व्यापक साझेदारी और सामरिक सहयोग को और आगे बढ़ाने तथा मजबूत करने के मुद्दों पर वार्ता की।
रूस के राष्ट्रपति की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने इस बातचीत के दौरान अर्थव्यवस्था, व्यापार, निवेश, संस्कृति और अन्य विषयों सहित विभिन्न क्षेत्रों में आपसी हितों के लिए सहयोग का विस्तार करने के तौर-तरीको पर चर्चा की। यह भी कहा गया है कि राष्ट्रपति पुतिन ने रूस औऱ अमरीका की बातचीत के संबंध में चीन के राष्ट्रपति को जानकारी दी। राष्ट्रपति शी ने इस वार्ता के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और कहा कि चीन यूक्रेन के साथ संघर्ष शांतिपूर्ण तरीके से हल करने में सहयोग करने का इच्छुक है।
दोनों नेताओं ने दूसरे विश्वयुद्ध में विजय की 80वीं वर्षगांठ के उत्सव और शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन सहित आगामी उच्च-स्तरीय बैठकों की भी समीक्षा की।