दिसम्बर 19, 2025 8:49 अपराह्न

printer

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस की संपत्तियों को जब्त करने के यूरोपीय संघ के प्रयासों की आलोचना करते हुए इसे लूट करार दिया

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस की संपत्तियों को जब्त करने के यूरोपीय संघ के प्रयासों की आलोचना करते हुए इसे लूट करार दिया है। आज अपने वार्षिक प्रश्न-उत्तर सत्र और वर्ष के अंत में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री पुतिन ने कहा कि यह जब्ती खुलेआम की जा रही है और चेतावनी दी कि इससे यूरोज़ोन में विश्वास कमज़ोर होगा। उन्होंने कहा कि रूस सहित कई देश यूरोप में सोना और विदेशी मुद्रा भंडार रखते हैं और इस तरह की कार्रवाइयों के व्यापक परिणाम हो सकते हैं।

इस बीच, जब्‍त की गई रूस की संपत्तियों द्वारा यूक्रेन के लिए क्षतिपूर्ति ऋण पर कोई समझौता नहीं हो सका। इसके बजाय, यूरोपीय संघ अगले दो वर्षों के लिए यूक्रेन को वित्त पोषित करने के लिए संयुक्त रूप से 90 अरब यूरो का ऋण जुटाएगा।

 यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूक्रेन को वित्तीय सहायता की गारंटी देने का यूरोपीय संघ का मुख्य उद्देश्य पूरा हो गया है। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने कहा कि यूक्रेन के लिए यूरोपीय संघ का समर्थन सुरक्षित बना हुआ है। हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने एक बार फिर इस योजना का विरोध करते हुए यूक्रेन को वित्तीय सहायता देने से इनकार कर दिया और संघर्ष से निपटने के तरीके को लेकर यूरोपीय संघ के नेताओं की आलोचना की।