मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2025 9:04 पूर्वाह्न

printer

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा- युद्ध समाप्त करने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति से मिलने की संभावना से कभी इनकार नहीं किया

 
 
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बताया कि उन्होंने युद्ध समाप्त करने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की से मिलने की संभावना से कभी इनकार नहीं किया है। पेइचिंग में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के लिए अपनी चीन यात्रा की समाप्ति पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यूक्रेन को चेतावनी दी कि अगर यूक्रेन किसी समझौते पर सहमत नहीं होता है, तो रूस अपने सभी उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए युद्ध के लिए तैयार है। उन्होंने बातचीत के लिए ज़ेलेंस्की से मॉस्को आने का अनुरोध किया।
 
 
पुतिन की टिप्पणियों के जवाब में यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच बैठक आयोजित करने के लिए सात देशों द्वारा गंभीर प्रस्ताव रखे गए हैं और इसके लिए ज़ेलेंस्की किसी भी समय तैयार हैं।
 
 
इस बीच, संयुक्त राज्य अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह जल्द ही ज़ेलेंस्की से बात करेंगे। अमरीका ने स्पष्ट किया है कि ट्रम्प और ज़ेलेंस्की के बीच आज फ़ोन पर बातचीत होनी है और कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ फिलहाल कोई बातचीत निर्धारित नहीं है।