मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2025 8:33 अपराह्न

printer

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वे यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के मास्को आने पर उनसे मिलने के लिए तैयार हैं

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वे यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के मास्को आने पर उनसे मिलने के लिए तैयार हैं। चीन की यात्रा के समापन पर श्री पुतिन ने कहा कि किसी भी बातचीत की पूरी तैयारी होनी चाहिए और उसके वास्तविक परिणाम सामने आने चाहिएं। उन्‍होंने कहा कि प्रगति के लिए, यूक्रेन को सैन्‍य शासन हटाना चाहिए, राष्ट्रीय चुनाव और क्षेत्रीय मुद्दों पर जनमत संग्रह कराना चाहिए। वर्ष 2022 में, रूस ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों को अपने देश में मिलाने का दावा किया था, जिसे यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने खारिज कर दिया था। श्री ज़ेलेंस्की संघर्ष समाप्‍त करने के लिए श्री पुतिन के साथ बैठक की मांग करते रहे हैं। दूसरी ओर अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने शांति समझौते में मध्यस्थता करने में रुचि दिखाई है।