रूस के बेलगोरोड क्षेत्र और कई यूक्रेनी क्षेत्रों में रात भर हुए बड़े हमलों के कारण वहां बिजली गुल हो गई। बेलगोरोड में, यूक्रेनी हमलों के कारण लगभग 40 हजार लोग बिना बिजली के रहे। अस्पतालों को जनरेटर चलाने पड़े और कई नागरिक घायल हो गए। रूस ने यूक्रेन में रात भर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें कम से कम पाँच लोग मारे गए। साथ ही बुनियादी ढाँचे को भी भारी नुकसान पहुँचा। ल्वीव में युद्ध के सबसे बड़े हमले में घर और एक औद्योगिक पार्क नष्ट हो गए। इससे शहर के कुछ हिस्सों में बिजली गुल हो गई। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय ने बिजली और गैस सुविधाओं को हुए व्यापक नुकसान की पुष्टि की है।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2025 7:04 अपराह्न
रूस के बेलगोरोड क्षेत्र और कई यूक्रेनी क्षेत्रों में रात भर हुए बड़े हमलों के कारण वहां बिजली गुल हो गई