यूक्रेन के निप्रो शहर पर रूस के प्रायोगिक, हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद लगभग 33 महीने से जारी युद्ध के बीच तनाव बढ़ गया है। इस संबंध में नाटो और यूक्रेन मंगलवार को ब्रुसेल्स में आपातकालीन वार्ता करेंगे। राजनयिक सूत्रों ने बताया कि यूक्रेन के अनुरोध पर यह बैठक राजदूत स्तर पर होगी।
इससे पहले पश्चिम को कड़ी चेतावनी देते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्र को सम्बोधन में कहा कि यह हमला कीव के रूस के अंदरुनी क्षेत्र में अमरीका और ब्रिटेन की मिसाइलों से हमला किए जाने का प्रतिशोध था।