रूस के निचले सदन ड्यूमा ने अगले तीन वर्ष के लिए 133 अरब 63 करोड़ डॉलर के रिकॉर्ड रक्षा बजट को मंज़ूरी दी है। यह सरकार के कुल खर्च का लगभग 40 प्रतिशत और देश के अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद का 6.31 प्रतिशत है। विधेयक को बुधवार को अनुमोदन के लिए फेडरेशन काउंसिल में पेश किया जाएगा।
Site Admin | नवम्बर 22, 2024 10:37 पूर्वाह्न
रूस के निचले सदन ड्यूमा ने अगले तीन वर्ष के लिए133 अरब 63 करोड़ डॉलर के रिकॉर्ड रक्षा बजट को मंज़ूरी दी
