रूस के कामचटका क्षेत्र में वाचकाज़ेट्स ज्वालामुखी के निकट 22 लोगों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर लापता हो गया है। आज सुबह वित्याज़-एयरो एयरलाइन द्वारा संचालित एम आई-8 टी हेलीकॉप्टर का सम्पर्क उड़ान भरने के तुरन्त बाद टूट गया। फेडरल एयर ट्रांसपोर्ट एजेन्सी ने बताया कि उड़ान भरने के तुरन्त बाद हेलीकॉप्टर निर्धारित कॉल पर प्रतिक्रिया देने में असफल हो गया।