जून 17, 2025 6:02 अपराह्न

printer

रूस के एक बडे हमले में 15 लोगों की मृत्‍यु और 131 लोग घायल: व्‍लोदिमीर जेलेंस्‍की

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति व्‍लोदिमीर जेलेंस्‍की ने कहा है कि रूस के एक बडे हमले में 15 लोगों की मृत्‍यु हो गई है और 131 लोग घायल हो गये हैं। उन्‍होंने बताया है कि रूस ने राजधानी कीव सहित, कई शहरों पर हमले किये। जेलेंस्‍की ने कहा कि इस हमले में 440 ड्रोन और 32 मिसाइल इस्‍तेमाल की गई। मीडिया खबरों के अनुसार हाल के महीनों में कीव पर ये सबसे घातक हमला था। दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की दिशा में दो विफल वार्ताओं के बाद रूस का यूक्रेन पर यह ताजा हमला हैं।  

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला