अप्रैल 2, 2024 9:13 पूर्वाह्न

printer

रूस के आमुर क्षेत्र में सोने की खान में फंसे 13 खनिक मारे गए

रूस के आमुर क्षेत्र में सोने की खान में फंसे 13 खनिक मारे गए हैं। खनिकों की मृत्‍यु की पुष्टि होते ही सोने की खान में बचाव कार्य आधिकारिक रूप से रोक दिया गया है।

दो सप्‍ताह पहले चीन की सीमा के निकट स्थित इस खान में भूस्‍खलन के कारण जमीन की सतह से 120 मीटर नीचे 13 खनिक फंस गए थे। इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन और अधिक भूस्‍खलन की आशंका के कारण बचाव-कार्य बार-बार रोकना पड़ा था।