जुलाई 24, 2025 2:14 अपराह्न

printer

रूस के अमूर क्षेत्र में 40 से अधिक यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त

रूस का यात्री विमान बृहस्‍पतिवार को चीन के सीमावर्ती पूर्वी अमूर क्षेत्र के टिंडा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चालीस से अधिक लोग सवार थे। सूत्रों के अनुसार कम दृश्यता के कारण लैंडिंग के दौरान चालक दल की गलती को इसका कारण माना जा रहा है। अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित एंटोनोव एएन-24 विमान अपने गंतव्य से कुछ ही किलोमीटर पहले रडार से गायब हो गया था। बाद में बचावकर्मियों को एक सुदूर जंगल में जलता हुआ विमान का मलबा मिला। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इसमें कोई भी जीवित नहीं बचा है। जाँच और बचाव अभियान अभी जारी है।