रूस के अधिकारियों ने आज बताया कि रूस के सुदूर पूर्वी हिस्से में स्थित कामचतका प्रायद्वीप क्षेत्र में क्लायचेव्स्कॉय ज्वालामुखी के लिए विमानन चेतावनी कोड को ऑरेंज से रेड कर दिया है। ज्वालामुखी विज्ञान और भूकंप विज्ञान संस्थान के कामचतका ज्वालामुखी विस्फोट प्रतिक्रिया दल ने बताया कि वर्तमान में ज्वालामुखी में विस्फोटक विस्फोट जारी है। उपग्रह से प्राप्त जानकारी के अनुसार धुएं का गुब्बार समुद्र तल से 9.5 किमी ऊपर तक उठते हुए दिखाई दिया।
संस्थान ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि समुद्र तल से दस किलोमीटर ऊपर तक पहुंचने वाले विस्फोट किसी भी समय हो सकते हैं और इसके फलस्वरूप संभावित रूप से क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। इससे पहले, कल क्लुचेव्स्कॉय ज्वालामुखी के पास एक बांध नष्ट हो गया था। क्लुचेव्स्कॉय ज्वालामुखी से लावा फिलहाल बोगदानोविच ग्लेशियर की ओर बह रहा है, जिससे बर्फ पिघल रही है।