अप्रैल 26, 2025 10:04 पूर्वाह्न

printer

रूस और यूक्रेन संघर्ष समाप्‍त करने के समझौते के बहुत निकट: डोनाल्ड ट्रंप

अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस और यूक्रेन संघर्ष समाप्‍त करने के समझौते के बहुत निकट हैं। राष्‍ट्रपति ट्रंप का यह बयान उनके दूत स्‍टीव विटकॉफ और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के बीच मॉस्‍को में हुई बैठक के बाद आया है।

 

 

यूक्रेन इस बातचीत में शामिल नहीं था। राष्‍ट्रपित ट्रंप ने रोम में कहा कि संभावित समझौते के अधिकांश प्रमुख बिन्‍दुओं पर सहमति बन गई है। उन्‍होंने कहा कि इस युद्ध में एक सप्‍ताह में पांच हजार लोग मारे जा रहे हैं और शीघ्र ही इसका अंत होना चाहिए। रूस ने श्री विटकॉफ और राष्‍ट्रपति पुतिन के बीच हुई तीन घंटे की बैठक को रचनात्मक बताया।

   

 

लेकिन यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदि‍मीर जेलेंस्‍की ने कहा कि क्षेत्र संबंधी मुद्दों पर बातचीत से पहले बिना शर्त संघर्ष विराम लागू होना चाहिए। उन्‍होंने रूस पर अधिक दबाव डाले जाने का आग्रह करते हुए कहा कि शांति बहाल करने यही एक मात्र रास्‍ता है।

   

 

मीडिया की खबरों के अनुसार अमरीकी योजना यूक्रेन को नैटो में शामिल होने से रोकती है और यूक्रेन के हिस्‍सों पर रूस के कब्‍जे पर मान्‍यता देती है। यूरोपीय और यूक्रेनी नेताओं ने इस समझौते का विरोध किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला