रूस और यूक्रेन ने कल कैदियों की रिहाई की अदला-बदली की। दोनों ओर से 303 कैदियों की यह अदला-बदली 16 मई को इस्तांबुल में हुई हालिया वार्ता के दौरान हुए समझौते का हिस्सा थी। यह 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक की सबसे बड़ी अदला-बदली है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके सैनिक यूक्रेन नियंत्रित क्षेत्रों से लौट आए हैं और अब उन्हें बेलारूस में चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक सहायता दी जा रही है। सोशल मीडिया पोस्ट में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रिहा कैदियों में सशस्त्र बल, नेशनल गार्ड, बॉर्डर गार्ड और परिवहन सेवा के सदस्य शामिल हैं।
इससे पहले शुक्रवार को दोनों पक्षों ने 270 सैनिकों और 120 नागरिकों की अदला-बदली की जिसके बाद शनिवार को 307-307 सैन्य कर्मियों की अदला-बदली हुई। संघर्ष शुरू होने के बाद से यह 65वीं अदला-बदली है।