रूस और यूक्रेन दोनों ने यूरोप के लिए महत्वपूर्ण गैस पारगमन सौदे के नवीनीकरण से इन्कार कर दिया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बताया कि यूक्रेन ने रूसी गैस परिवहन के लिए पांच साल का समझौता बढ़ाने से इंकार कर दिया है।
इस समझौते की अवधि इस महीने के अंत में खत्म हो रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने भी कल ब्रसेल्स में एक बयान में संकेत दिया कि यूक्रेन रूसी गैस का परिवहन नहीं करेगा। राष्ट्रपति पुतिन ने वार्षिक प्रेस वार्ता के दौरान पुष्टि की कि अब ऐसा कोई अनुबंध नहीं होगा।
इससे पहले, यूरोपीय संघ के नेताओं ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मुलाकात की जिसमें गैस पारगमन पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। प्रमुख गैस खरीदार स्लोवाकिया के नेतृत्व में कई देशों ने अगले साल भी पूर्वी देशों से गैस प्रवाह बनाए रखने के लिए समाधान खोजने के प्रयास तेज कर दिये हैं।
यह मुद्दा स्लोवाकिया जैसे उपभोक्ताओं के लिए चुनौती है, जो ऐसे सौदे पर बातचीत का प्रयास कर रहे हैं जो यूक्रेन को स्वीकार्य हो। हालांकि यूक्रेन रूस के राजस्व पर असर डालने के उद्देश्य से रूसी गैस का परिवहन जारी रखने से मना कर रहा है।