मार्च 21, 2024 11:10 पूर्वाह्न

printer

रूस और बेलारूस के खिलाडी पेरिस खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग नहीं ले सकते: अन्‍तर्राष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति

अन्‍तर्राष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति ने घोषणा की है कि रूस और बेलारूस के खिलाडी पेरिस खेलों के उद्घाटन समारोह और परेड में भाग नहीं ले सकते। समिति के निदेशक जेम्‍स मैक्लियोड ने कहा कि कोई भी खिलाडी अपने देश के ध्वज के बिना परेड में भाग नहीं ले सकेगा क्योंकि वह व्यक्तिगत खिलाड़ी होगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ियों के समापन समारोह में भाग लेने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

 इस बीच रूस के प्रवक्ता दमित्री पेस्‍कोव ने कहा कि इस तरह के फैसले से ओलंपिक खेलों की मूल भावना नष्ट होगी।

 यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों के कई अन्‍तर्राष्‍ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले रूस और बेलारूस के खिलाडी अपने राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान के बिना खेलों में भाग ले सकते हैं।