मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 24, 2025 6:46 अपराह्न

printer

रूसी विमान दुर्घटनाग्रस्त, 49 लोग मारे गए

अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित एक रूसी एएन-24 विमान आज रूस के पहाड़ी अमूर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 49 लोगों की मौत हो गई। इनमें पांच बच्चे और चालक दल के छह सदस्य शामिल थे। विमान ब्लागोवेशचेंस्क से रूस-चीन सीमा के पास टिंडा जा रहा था, जब उतरने से कुछ देर पहले इसका हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया।

 

बताया जा रहा है कि विमान में हवा में ही आग लग गई और वह रडार से गायब हो गया। बाद में बचाव हेलीकॉप्टरों ने टिंडा से लगभग 10 मील दूर एक दुर्गम ढलान पर विमान का मलबा देखा। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है। दुर्घटनास्थल की खड़ी ढलान और घने जंगल बचाव कार्य में बाधा डाल रहे हैं।