रूस ने कहा कि पिछले 24 घंटों में उसने यूक्रेन निर्देशित चार बम और 160 ड्रोन मार गिराए हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने देश के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्रों में यूक्रेन के 33 ड्रोनों को रोक दिया।
वायु रक्षा प्रणालियों ने मास्को समय के अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर बारह बजे के बीच 13 यूक्रेनी फिक्स्ड-विंग ड्रोन मार गिराए। अगले दो घंटों के भीतर 20 और फिक्स्ड-विंग ड्रोन नष्ट कर दिए गए।
रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पिछले सप्ताह यूक्रेन की गोलाबारी और ड्रोन हमलों में 22 लोग मारे गए और 105 घायल हुए हैं।