मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 26, 2024 1:33 अपराह्न

printer

रूद्रप्रयाग जिले में हरियाली महोत्सव और पौराणिक मेले का आगाज

 

रूद्रप्रयाग जिले में हरियाली महोत्सव और पौराणिक मेले का आगाज पारंपरिक हरियाली देवी के गीतों के साथ हो गया है। तीन दिवसीय महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती ने कहा कि मेले, क्षेत्रीय संस्कृति परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने विभिन्न स्कूलों से मेले में प्रतिभाग करने पहुंचे छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की। मुख्य विकास अधिकारी ने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया। मेला समिति अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि मेले को भव्य रुप देने के लिए मेला समिति लगातार प्रयासरत है।