रूद्रप्रयाग जिले में सोनप्रयाग स्थित शटल सेवा पार्किंग के समीप बाधित सड़क मार्ग को आवाजाही के लिए सुचारू कर लिया गया है। इस मार्ग पर फंसे हुए करीब दो हजार पांच सौ श्रद्धालुओं को भी सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। इस स्थान पर सुरक्षा दीवार का कार्य भी शुरू कर दिया गया है, ताकि जल्दी बड़े वाहनों के लिए भी यातायात शुरू हो सके।
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं। पिछले दो दिनों में हुई बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में बढोतरी हुई है। रूद्रप्रयाग जिले के जानकीचट्टी में राममंदिर के समीप छह यात्री भारी बारिश के कारण फंस गए। मध्य प्रदेश और दिल्ली के इन यात्रियों को बचाव दल ने सुरक्षित निकाल लिया है। भारी बारिश के कारण जिले के प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव की गुफा में भी जलभराव हुआ है। दूर-दराज से भक्त कोटेश्वर भगवान की गुफा के दर्शन करने को पहुंच रहे हैं, लेकिन गुफा के पानी भरने के कारण भीतर जाना संभव नहीं हो पा रहा है।
Site Admin | जुलाई 28, 2024 4:52 अपराह्न
रूद्रप्रयाग जिले में पार्किंग के समीप बाधित सड़क मार्ग पर आवागमन सुचारू हुआ
