रूद्रप्रयाग के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं से बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित करने के उद्देश्य से इस बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों के माध्यम से स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने के लाभार्थियों द्वारा जो भी आवेदन पत्र प्राप्त किए जाते हैं उन्हें सभी बैंक प्राथमिकता से स्वीकृत करते हुए ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी आवेदन पत्र को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। यदि किसी आवेदन पत्र में कोई कमी पाई जाती है तो उसके निराकरण के लिए संबंधित विभाग और लाभार्थी को सूचित किया जाए।