नवम्बर 30, 2024 8:04 अपराह्न

printer

रुड़की स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- आईआईटी में ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ कार्यक्रम के तहत युवा संगम के पांचवें संस्करण का उद्घाटन

रुड़की स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- आईआईटी में ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ कार्यक्रम के तहत युवा संगम के पांचवें संस्करण का उद्घाटन किया गया। इस राष्ट्रव्यापी पहल को भारत के युवाओं के बीच अंतर- सांस्कृतिक आदान-प्रदान और राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्थान के उप निदेशक प्रोफेसर यू.पी. सिंह ने कहा कि युवा संगम ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ के वास्तविक सार को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्यों के युवाओं को जोड़ने से सहयोग, नवाचार और हमारे देश की सांस्कृतिक समृद्धि की गहरी समझ विकसित होती है।