केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर पाटिल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भूजल की उपलब्धता बनाए रखने के लिए अनेक दिशा में काम किया जा रहे है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, रुड़की में आयोजित दसवें अंतरराष्ट्रीय भूजल सम्मेलन में उन्होंने कहा कि संस्थान, जलवायु परिवर्तन के कारण भूजल पर पड़ रहे प्रभाव और इसकी सुरक्षा को लेकर व्यापक अनुसंधान कर महत्वपूर्ण सुझाव देता है।
राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान के निदेशक एम.के गोयल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन का भूजल पर पड़ने वाले प्रभाव और भविष्य में इसके लिए उचित प्रंबध करना, सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है।
Site Admin | मार्च 6, 2025 10:52 पूर्वाह्न
रुड़की: राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान में दसवां अंतरराष्ट्रीय भूजल सम्मेलन का आयोजन
