रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए कल मतदान होगा। उपचुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए उम्मीदवार जदयू के कलाधर मंडल और महागठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार बीमा भारती के बीच है। चुनाव मैदान में ग्यारह प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार इस क्षेत्र में तीन लाख तेरह हजार छह सौ चाैंसठ मतदाता हैं। इनमें एक लाख इकसठ हजार सात सौ बारह पुरुष, जबकि एक लाख इक्यावन हजार नौ सौ छत्तीस महिला वोटर हैं।
पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं की संख्या तीन हजार नौ सौ इक्यावन है। थर्ड जेंडर वोटर की संख्या मात्र सोलह है। मतों की गिनती तेरह जुलाई को होगी।