रुद्रप्रयाग स्थित द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट खुलने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली आज शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में दर्शन के लिए विराजमान हो गई है। 18 मई प्रात भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह डोली और देव निशान शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर से राकेश्वरी मंदिर रांसी में रात्रि विश्राम को पहुंचेगे। 19 मई को डोली दूसरे पड़ाव गोंडार गांव पहुंचेगी। 20 मई को चल विग्रह डोली गोंडार से श्री मदमहेश्वर धाम पहुंचेगी और पूर्वाह्नन सवा ग्यारह बजे मदमहेश्वर के कपाट खोले जांएगे।
Site Admin | मई 16, 2024 3:29 अपराह्न
रुद्रप्रयाग स्थित द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट 18 मई को खुलेंगे
