रुद्रप्रयाग जिले जखोली विकासखंड में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारियों के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को योग के प्रति जागरूक करने के साथ ही स्वस्थ्य जीवन शैली को बढ़ावा देना है। योग अनुदेशक विजय राणा और मनीषा भट्ट ने लोगों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान की विधियां सिखाईं। प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर योग को जीवन में अपनाने का संकल्प किया। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रघुवीर सिंह ने कहा कि योग हमारे ऋषि मुनियों की अमूल्य देन है। उन्होंने बताया कि यह न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी है। उन्होंने आम जन से अपील करते हुए आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान किया।
Site Admin | मई 28, 2025 2:03 अपराह्न
रुद्रप्रयाग में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारियों के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन
