मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 31, 2025 7:20 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग बर्फ सफाई काकार्य जोरों पर

रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ सफाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। लोक निर्माण विभाग ने रामबाडा से लिनचोली तक बर्फ साफ कर पांच किलोमीटर रास्ते को आवाजाही लायक बना दिया है।

 

गौरतलब है कि आगामी 2 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा के लिए बीते 14 मार्च से लोक निर्माण विभाग गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ साफ करने में जुटा है। 70 से अधिक श्रमिकों के द्वारा पहले चरण में रामबाड़ा से लिनचोली तक बर्फ सफाई का कार्य किया गया, जो पूरा हो चुका है।

 

अब, दूसरे चरण में लिनचोली से छानी कैंप में बर्फ साफ की जा रही है। विभागीय अधिशासी अभियंता विनय झिक्वांण ने बताया कि अगले चार दिन में पैदल मार्ग की बर्फ साफ कर टीम केदारनाथ पहुंच जाएगी।

 

उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल तक केदारनाथ मंदिर तक बर्फ साफ कर रास्ते को आवाजाही लायक बना दिया जाएगा।