अप्रैल 28, 2025 8:18 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़ी 18 शिकायतें दर्ज की गईं

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़ी 18 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से सात का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष समस्याओं को त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

 

इस दौरान मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि एल-1 स्तर पर 142 और एल-2 स्तर पर 25 शिकायतें लंबित हैं।

 

उन्होंने इन सभी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के अधिकारियों को निर्देश दिए। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला