रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी 26 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 11 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष समस्याओं को, समाधान के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम में सड़क, बिजली, पानी और अतिक्रमण से जुड़ी कुछ शिकायतें सामने आईं, जिन पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर समाधान के आदेश दिए गए।