मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 26, 2024 6:37 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग पुलिस ने खेड़ाखाल में स्कूली छात्रों को साइबर अपराध और नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी दी

साइबर सेल और मादक द्रव्य विरोधी दल ने रुद्रप्रयाग जिले के  इंटर कॉलेज खेड़ाखाल में जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान छात्रों को साइबर अपराध और नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देकर जागरुक किया गया। विद्यार्थियों को बताया गया कि साइबर अपराध वर्तमान समय में सबसे ज्यादा होने वाले सक्रिय अपराधों में से एक है। एक ओटीपी देने तथा एक लिंक खोल देने से जीवन भर की पूंजी साइबर ठगों के हाथ में चली जाती है। छात्रों को अपनी निजी जानकारी किसी से भी साझा न करने, अनजान लिंक न खोलने, ऑनलाइन गेमिंग से दूर रहने तथा साइबर अपराध होने की दशा में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।