जून 1, 2025 7:02 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग निवासी व शिक्षक नवीन जोंटी सजवाण ने बाली दर्रे को सफलतापूर्वक पार कर तिरंगा फहराया

रुद्रप्रयाग निवासी व शिक्षक नवीन जोंटी सजवाण ने चार सदस्यीय दल के साथ विश्व के सबसे ऊंचे व कठिन दर्रों में से एक बाली दर्रे को सफलतापूर्वक पार कर तिरंगा फहराया। उन्होंने चार दिन में यह कठिन अभियान पूरा कर नया मुकाम हासिल किया। शिक्षक सजवाण इससे पहले भी कई साहसिक यात्राएं कर चुके हैं।

 

इस उपलब्धि पर केदारनाथ विधायक समेत विभागीय अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। बाली दर्रा फतह करने के बाद श्री सजवाण ने वीडियो संदेश जारी कर बताया कि उन्होंने 29 मई को सुबह 6 बजर 05 मिनट पर यह उपलब्धि हासिल की।