मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 14, 2024 7:11 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग जिले में 26 नवंबर से शुरू होगी इंद्रासणी देवयात्रा

रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक स्थित सिलगढ़ क्षेत्र की आराध्य मां इंद्रासणी देवी की देव यात्रा आगामी 26 नवंबर से शुरू होगी। 12 साल बाद हो रहे धार्मिक अनुष्ठान को लेकर स्थानीय लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

 

आयोजन को लेकर इंद्रासणी देवी मंदिर में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को मां इंद्रासणी की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह से बाहर लाया जाएगा। देवी की मूर्ति को सजाकर पालकी में विराजमान किया जाएगा।

 

पूजा-अर्चना और धार्मिक परंपराओं के बाद देव यात्रा रवाना होगी। यात्रा ग्राम जैली, महरगांव, सिरसोलिया, नागधार, पंड्रोला समेत पचास से अधिक गांवों का भ्रमण करेगी। दो माह के भ्रमण के बाद यात्रा 27 जनवरी 2025 को फिर से कंडाली गांव पहुंचकर घर-घर भ्रमण करेगी।

 

30 जनवरी को मां इंद्रासनी देवी मंदिर परिसर में कुंडगज से नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ होगा। महायज्ञ में 6 फरवरी को जल यात्रा निकाली जाएगी तथा 7 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ अनुष्ठान का समापन होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला