अक्टूबर 29, 2024 7:43 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग जिले में हरियाली देवी यात्रा आज रात पहुंचेगी हरियाली कांठा

धनतेरस के पावन अवसर पर आज शाम रुद्रप्रयाग के जसोली मंदिर से हरियाली देवी की डोली अपने मायके हरियाली कांठा के लिए रवाना हुई। हर साल धनतेरस पर होने वाली ये यात्रा उत्तराखंड की एकमात्र यात्रा है जो रात में की जाती है।

 

मंदिर के मुख्य पुजारी विनोद प्रसाद मैठाणी ने बताया कि इस यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।