रुद्रप्रयाग जिले में स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर में इन दिनों बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर में गत पांच जून से ग्यारह दिवसीय महायज्ञ व पुराण वाचन अनुष्ठान हो रहा है। इस बीच, आज मलेशिया से 57 यात्रियों का दल कार्तिक स्वामी मंदिर पहुंचा।
वहीं, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से संचालित बदरी-केदार-कार्तिक स्वामी यात्रा के तहत भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस से तीन दिन में तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के 211 श्रद्धालु कार्तिक स्वामी मंदिर पहुंचकर दर्शन कर चुके हैं।
श्रद्धालु मंदिर के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पौराणिक महत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। कार्तिकेय मंदिर समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी और उप प्रबंधक रमेश सिंह नेगी ने बताया कि 15 जून को ग्यारह दिवसीय अनुष्ठान पूर्ण आहुति के साथ संपन्न होगा।