पंचकेदारों में से एक रुद्रप्रयाग जिले में स्थित द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट 20 नवंबर को शुभ लग्न अनुसार वेद ऋचाओं के साथ शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। कपाट बंद होने के बाद भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल उखीमठ में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के लिए रवाना होगी। इस बार 16 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों के पहुंचने से मदमहेश्वर धाम में तीर्थ यात्रियों के आंकड़ों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
Site Admin | नवम्बर 18, 2024 10:38 पूर्वाह्न
रुद्रप्रयाग जिले में स्थित द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट 20 नवंबर को बंद किए जांएगे
