रुद्रप्रयाग जिले में स्थित तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर का पुनरोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य केंद्रीय भवन एवं अनुसंधान संस्थान, रुड़की (सीबीआरआई) करेगा। संस्थान के विशेषज्ञ मंदिर का एक महीने पूर्व सर्वेक्षण कर चुके हैं और अब संस्थान अपनी रिपोर्ट बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को सौंपेगा। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि तृतीय केदार के पुनरोद्धार के लिए कार्ययोजना के साथ ही डीपीआर तैयार करने को कहा गया है। इस कार्य में भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण तकनीकी सहयोग करेंगे।
Site Admin | अक्टूबर 15, 2024 3:02 अपराह्न
रुद्रप्रयाग जिले में स्थित तुंगनाथ मंदिर का होगा पुनरुद्धार