मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 22, 2024 5:59 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग जिले में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग केदारनाथ ध्यान गुफा विदेशी श्रद्धालुओं के लिए बन रहा आकर्षण का केंद्र

रुद्रप्रयाग जिले में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग केदारनाथ ध्यान गुफा विदेशी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है। अमेरिका की सिमोना के बाद अब जर्मनी की निकोल ने गुफा में ध्यान साधना की है। निकोल दस दिन तक ध्यान गुफा में रहीं, जो एक रिकॉर्ड है। वह पहली श्रद्धालु हैं, जिन्होंने केदारनाथ पहुंचकर इतने दिनों तक ध्यान गुफा में ध्यान किया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरवीर सिंह रावत ने बताया कि ध्यान गुफा को लेकर शिव भक्तों में उत्साह है और इसकी बुकिंग भी लगातार हो रही है। निगम के अनुसार कपाट खुलने के बाद से केदारनाथ में ध्यान गुफा में ध्यान साधना करने वाले 39 श्रद्धालुओं में 12 विदेशी और 27 भारतीय शामिल हैं। इस वर्ष धाम में ध्यान गुफा की बुकिंग 3700 रुपये तय की गई है। जीएमवीएन को ध्यान गुफा से अब तक एक लाख 44 हजार 300 रुपये की आय भी हो चुकी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर वर्ष 2018 में मंदिर से करीब डेढ़ किलोमीटर पीछे मंदाकिनी नदी के दूसरी ओर पहाड़ी पर आठ लाख रुपये में गुफा बनाई थी। वर्ष 2019 में श्री मोदी खुद धाम आए थे और ध्यान गुफा में 17 घंटे तक ध्यान लगाया था।