रुद्रप्रयाग जिले में स्थित द्वितीय केदार मद्महेश्वर की यात्रा में इस बार रिकॉर्ड यात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मद्महेश्वर यात्रा में डेढ महीने से भी कम समय में सात हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। 20 मई से शुरू हुई द्वितीय केदार की यात्रा पर हर दिन औसतन डेढ हजार श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं।
इस बार यात्रियों की संख्या अधिक होने से गौंडार-बणतोली-मद्महेश्वर पैदल मार्ग पर नियमित आवाजाही बनी हुई है। यात्रा मार्ग पर स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।