मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 18, 2024 6:28 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग जिले में रैंतोली के पास हुए टेंपो ट्रैवलर सड़क हादसे में टूर ऑपरेटर पर मुकदमा दर्ज किया गया

रुद्रप्रयाग जिले में रैंतोली के पास हुए टेंपो ट्रैवलर सड़क हादसे में टूर ऑपरेटर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्षमता से अधिक सवारी भरने पर परिवहन विभाग ने यह कार्रवाई की है। साथ ही जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने उप जिलाधिकारी को मजिस्ट्रेट जांच जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सहायक संभागीय परिवर्तन अधिकारी प्रमोद कर्नाटकी ने रुद्रप्रयाग थाने में टूर ऑपरेटर पर आईपीसी की धारा 279, 304-ए एवं 338 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परिवहन अधिनियम के सभी नियमों का पालन करने की सीधी जिम्मेदारी वाहन चालक और मालिक की होती है। गौरतलब है कि शनिवार को हुई दुर्घटना के घायल कुछ लोगों का इलाज अब भी एम्स ऋषिकेश में चल रहा है।   

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला