रुद्रप्रयाग जिले में रैंतोली के पास हुए टेंपो ट्रैवलर सड़क हादसे में टूर ऑपरेटर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्षमता से अधिक सवारी भरने पर परिवहन विभाग ने यह कार्रवाई की है। साथ ही जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने उप जिलाधिकारी को मजिस्ट्रेट जांच जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सहायक संभागीय परिवर्तन अधिकारी प्रमोद कर्नाटकी ने रुद्रप्रयाग थाने में टूर ऑपरेटर पर आईपीसी की धारा 279, 304-ए एवं 338 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परिवहन अधिनियम के सभी नियमों का पालन करने की सीधी जिम्मेदारी वाहन चालक और मालिक की होती है। गौरतलब है कि शनिवार को हुई दुर्घटना के घायल कुछ लोगों का इलाज अब भी एम्स ऋषिकेश में चल रहा है।