दिसम्बर 2, 2024 3:27 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग जिले में मंडुवा बना आर्थिकी का जरिया

विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले रुद्रप्रयाग जिले में मंडुवे की खेती काश्तकारों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है। इस वर्ष कृषि विभाग और सहकारिता समिति के माध्यम के तय लक्ष्य के सापेक्ष 94 फीसदी मंडुवे की खरीद की जा चुकी है, जिससे एक सौ नवासी काश्तकारों को 48 लाख रुपये की आय प्राप्त हुई है।

 

मिलेट योजना के तहत वर्ष 2023-24 के लिए रुद्रप्रयाग में बारह सौ क्विंटल मंडुवा खरीद का लक्ष्य रखा गया है। मंडुवा खरीद के लिए सहकारिता विभाग की बारह समितियों के क्रय केंद्र खोले गए हैं, जहां पर काश्तकारों से बयालीस रुपए नब्बे पैसा प्रतिकिलो के हिसाब से मंडुवे की खरीद की जा रही है। मंडुवा की खरीद इकतीस दिसंबर तक की जानी है।