रुद्रप्रयाग जिले के त्रियुगीनारायण मंदिर प्रांगण में हर वर्ष लगने वाले बावन द्वादशी मेले का समापन हो गया है। मेले के समापन के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान हुआ और देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। त्रियुगीनारायण मंदिर में लगने वाले मेले में हरियाली उगाई जाती है जो मुख्य प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है। मान्यता है कि इस स्थान पर भगवान विष्णु ने वामन अवतार में जन्म लिया था और त्रेता युग में भगवान शिव और पर्वती का विवाह भी यही पर हुआ था।
Site Admin | सितम्बर 16, 2024 8:32 अपराह्न
रुद्रप्रयाग जिले में त्रियुगीनारायण मंदिर प्रांगण में हर वर्ष लगने वाले बावन द्वादशी मेले का हुआ समापन