जनवरी 8, 2025 3:36 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग जिले में चार जगहों पर बनाए जा रहे हैं ई-चार्जिंग स्टेशन

 

 
रुद्रप्रयाग जिले में चार जगहों पर ई-चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण को लेकर टीएचडीसी की मदद से गढ़वाल मंडल विकास निगम, रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, स्यालसौड़ और ऊखीमठ विश्राम गृह के परिसर में ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। तिलवाड़ा और स्यालसौड़ में कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस सुविधा का जहां सबसे अधिक लाभ चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को मिलेगा, वहीं जिले में ई-वाहनों के संचालन को बल मिलेगा। गौरतलब है कि वर्ष 2022 में पर्यटन विभाग ने ई-चार्जिंग स्थापित करने के लिए निदेशालय को प्रस्ताव बनाकर भेजा था।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला