मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 31, 2024 4:06 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग जिले में चारधाम यात्रा मार्ग पर अब तक 2 हजार 461 घोड़ों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

चारधाम यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। रुद्रप्रयाग जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष रावत ने बताया कि यात्रा शुरू होने से अब तक यात्रा मार्ग पर 2 हजार 461 घोड़ों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। बीमार व चोटिल होने पर 685 घोड़े-खच्चरों का उपचार किया गया है, जबकि 40 घोड़े-खच्चर यात्रा मार्ग पर चलने के लिए स्वस्थ नहीं पाए गए, जिन पर प्रतिबंध लगाया गया। उन्होंने बताया कि अनियमितता और नियमों के उल्लंघन पर अब तक 146 घोड़े-खच्चरों चालकों का चालान कर उन्हें यात्रा मार्ग पर आवाजाही की अनुमति नहीं दी जा रही है।