मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 14, 2025 6:11 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी बर्फबारी और विशाल हिमखंडों के चलते यात्रा मार्ग अवरुद्ध है

रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी बर्फबारी और विशाल हिमखंडों के चलते यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो गया है। निरीक्षण के लिए भेजी गई तीन सदस्यीय टीम छोटी लिनचोली से आगे नहीं बढ़ सकी, जहां चार फीट से अधिक बर्फ जमा है। इस कारण केदारनाथ तक पैदल आवाजाही फिलहाल संभव नहीं है।

राजस्व उप निरीक्षक राजीव नखोलिया और लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता जय मखलूगा व योगेंद्र सिंह रावत ने हालात का जायजा लिया। जंगलचट्टी से छोटी लिनचोली तक मार्ग पर आधे से तीन फीट तक बर्फ मिली, जबकि टीएफटी चट्टी के पास विशाल हिमखंड, मार्ग को अवरुद्ध कर रहे हैं। हिमखंड जोन में बर्फ खिसकने का खतरा भी बना हुआ है।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वांण ने बताया कि गौरीकुंड से छोटी लिनचोली तक रास्ता सुरक्षित है, हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की टूट-फूट हुई है, जिसकी जल्द मरम्मत होगी।

इस बीच, लोक निर्माण विभाग ने यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में लगभग अस्सी श्रमिकों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है, जो 20-20 के समूह में सफाई करेंगे।

 

मौसम अनुकूल रहा तो अप्रैल के पहले सप्ताह तक रास्ते से बर्फ हटा दी जाएगी, जिसके बाद केदारनाथ धाम तक आवाजाही सुचारू करने के लिए चरणबद्ध सफाई अभियान चलेगा।