मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 18, 2024 5:47 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग की मरम्मत का काम जोरों पर

रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग की मरम्मत का काम जोरों पर चल रहा है। अधिकांश स्थानों पर क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है, जबकि कुछ स्थानों पर मार्ग के चौड़ीकरण का काम लगातार किया जा रहा है। केदारघाटी में बारिश के कारण प्रशासन को यात्रा मार्ग की मरम्मत करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रुद्रप्रयाग से हमारे संवाददाता ने बताया कि यात्रा मार्ग पर भूस्खलन जोन सक्रिय हैं, जिससे बोल्डर और मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है।

 

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर अभी यात्रा को आधिकारिक तौर पर शुरू नहीं किया गया है। सोनप्रयाग में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट बीरेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण अभी यात्रा मार्ग पर आवाजाही की अनुमति नहीं दी जा रही है। इस बीच खबर है कि पैदल यात्रा मार्ग पर सीमित संख्या में श्रद्धालुओं ने यात्रा शुरू कर दी है। वहीं, केदारनाथ के लिए हेली सेवा के माध्यम से यात्रा जारी है।

 

गौरतलब है कि 31 जुलाई की रात केदारनाथ में आई आपदा के कारण 19 किलोमीटर पैदल मार्ग कई जगह अवरुद्ध हो गया था, जिससे पैदल यात्रा प्रभावित हुई थी। सरकार ने करीब 15 दिनों में क्षतिग्रस्त मार्ग को सुदृढ़ करने का काम किया है। जिला प्रशासन का कहना है कि क्षतिग्रस्त मार्ग को जल्द दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ की यात्रा कर सकें।