रुद्रप्रयाग जिले में अनाथ, परित्यक्त और निराश्रित बच्चों के लिए राजकीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण का शुभारंभ हो गया है। विकास भवन में आज अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने इसका शुभारंभ किया। निराश्रित बच्चों के लिए गठित जिला निरीक्षण समिति ने बताया कि जिले में अनाथ अथवा निराश्रित बच्चों की जानकारी मिलने पर विशिष्ट दत्तक ग्रहण के प्रबंधक मोबाइल नंबर 7060235048 या चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर कभी भी संपर्क किया जा सकता है।
संपर्क करते ही निराश्रित बच्चों को राजकीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण आश्रय प्रदान करेगा। साथ ही उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत गोद दिए जाने की व्यवस्था भी की जाएगी।