रुद्रप्रयाग जिले के बालिका बाहुल्य राजकीय माध्यमिक स्कूलों में पृथक शौचालय का निर्माण किया जाएगा। साथ ही पुराने क्षतिग्रस्त शौचालय की मरम्मत की जाएगी। पहले चरण में 24 विद्यालयों में पृथक शौचालय बनाए जाएंगे, जिसके लिए जिला योजना में एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। वर्ष 1997 में अस्तित्व में आये रुद्रप्रयाग जिले में वर्तमान में 108 सरकारी माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिसमें 28 राजकीय हाईस्कूल और 80 इंटरमिडिएट कॉलेज संचालित हो रहे हैं।
वर्तमान में कई विद्यालय ऐसे हैं, जहां शौचालय की समस्या बनी हुई है, जिस कारण वहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब, रुद्रप्रयाग विधानसभा के विधायक भरत सिंह चौधरी के प्रयासों से सभी विद्यालयों में प्राथमिकता से बालिकाओं के लिए पृथक शौचालय बनाए जाएंगे। आकाशवाणी से बातचीत में श्री चौधरी ने बताया कि विधानसभा सहित जिले के सभी विद्यालयों में बिजली, पानी, शौचालय, संचार जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए प्राथमिकता से प्रयास किए जा रहे हैं।