रुद्रप्रयाग जिले के मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी.एस. खाती की अध्यक्षता में तहसील बसुकेदार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय जनता की विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 44 शिकायतें दर्ज की गईं, जिसमें 19 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शेष शिकायतों का निराकरण करने के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। अधिकांश शिकायतें बिजली, पानी, सड़क, आवास और केदारनाथ आपदा के दौरान घोड़े-खच्चरों व दुकानों के मुआवजे से संबंधित थीं।