रुद्रप्रयाग जिले के बच्वाड़ गांव के राहुल रावत का पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में चयन हुआ है। राहुल ने एफटीआईआई की प्रवेश परीक्षा के सिनेमेटाग्राफी में ऑल इंडिया स्तर पर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। पौड़ी गढ़वाल के घुड़दौड़ी स्थित गोविंद बल्लभ पंत प्रौद्योगिकी संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले राहुल रावत ने पढ़ाई के दौरान ही कला और फिल्म निर्माण की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए थे।
अलग-अलग माध्यमों से जानकारी जुटाने के साथ ही उन्होंने अपने साथी टिहरी जनपद के पट्टी मखलोगी के केमवाल गांव निवासी अमित राणा के साथ थर्ड बटन स्टूडियो का गठन भी किया और कॉलेज स्तर से ही लघु फिल्में बनाने शुरू कर दीं। राहुल और उनके साथी अमित ने अपने इस शौक को कॅरिअर के रूप में लिया और एफटीआईआई में प्रवेश के लिए तैयारी में जुट गए।
राहुल ने सिनेमेटोग्राफी और अमित ने एडिटिंग में प्रवेश परीक्षा दी और देशभर में क्रमशः चतुर्थ और नौंवी रैंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने गांव, जनपद का मान बढ़ाया। बल्कि उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दी।