मार्च 11, 2025 3:37 अपराह्न

printer

रुद्रप्रयाग जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की

रुद्रप्रयाग जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ऊखीमठ विकासखंड में आगामी केदारनाथ यात्रा की सुरक्षा और व्यवस्था के संबंध में बैठक की। इस दौरान अधिकारियों, होटल संचालकों और व्यापारी संगठनों के साथ यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों पर चर्चा हुई। श्री बहुगुणा ने यात्रा मार्ग पर सभी जरूरी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, ताकि श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो।

केदारनाथ यात्रा के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि लाखों श्रद्धालु हर साल दर्शन के लिए यहां आते हैं। इसलिए यात्रा प्रबंधन, सुरक्षा, स्वास्थ्य, संचार और सफाई जैसी बुनियादी व्यवस्थाएं उच्च स्तर पर होनी चाहिए।

श्री बहुगुणा ने पशुपालन विभाग को घोड़ों और खच्चरों के स्वास्थ्य की नियमित जांच के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी बीमारी के लक्षण पाए जाने पर तुरंत इलाज किया जाए।

 

उन्होंने यात्रा मार्ग पर स्थानीय उत्पादों के लिए विशेष स्टॉल लगाने की बात भी कही, ताकि स्थानीय लोगों की आजीविका इससे जुड़ी रहे।